मुज़फ्फरुल इस्लाम घोसी(मऊ) मऊ पुलिस ने 110 प्रदर्शनकारियों का फोटो जारी करते हुए उन्हें चिन्हित कर नाम पता बताए जाने पर पुरस्कृत करने तथा उनके नाम को सामने न लाने का ऐलान किया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार विगत 16 दिसंबर को सी ए ए तथा एन आर सी के विरोध में मऊ के नौजवानों एवं छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस के आरोपों के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा थाना दक्षिण टोला के अंदर एवं मिर्जाहादी चौक पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद आगजनी करने वाले प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए फोटो जारी किया गया है पुलिस ने विभिन्न सीसी कैमरों तथा वीडियो फुटेज के द्वारा उग्र प्रदर्शनकारियों का फोटो जारी करने का दावा किया है।