बंगाल में हिंसा:TMC के 3 कार्यकर्ताओं की बम और गोलियों से हत्या,BJP पर आरोप

मिल्लत टाइम्स,कोलकाता:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार रात तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर बम भी फेंके। मृतकों के परिजन ने भाजपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस को शक है कि हत्याकांड केराजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “डोमलक के कुचियामोरा गांव में अज्ञात हमलावरों ने बम फेंके और गोलियां चलाईं। इस हमले में खैरुद्दीन शेख (55) और सोहेल राना (19) समेत तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकतृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे।”

मृतक के बेटे ने कहा- रात को अचानक धमाके हुए

खैरुद्दीन के बेटे मिलन ने बताया कि रात को सभी लोग सो रहे थे, तभीअचानक धमाके सुनाई दिए। उठकर देखा तो पिता कोगोली लगी थी। कुछ दिन पहले चाचा की भी हत्या कर दी गई थी। एक रिश्तेदार का आरोप है किहमलावर हत्या के एक अन्य मामले में आरोपी हैं। मैं इस केस मेंगवाह हूं, इसलिए वे मेरे पीछे पड़े हैं। शनिवार कोवे यहां मुझे ढूंढने आए थे, लेकिन घर पर नहीं मिला तो चाचा और भतीजे को मार डाला।

भाजपा की महिला कार्यकर्ता की हत्या हुई थी
शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में भाजपा की महिला कार्यकर्ता सरस्वती दास को गोली मारी गई थी। इसके बाद बंगाल भाजपा ने ट्वीट किया, ‘बशीरहाट में तृणमूल समर्थकों ने सरस्वती की गोली मारकर हत्या कर दी। बंगाल में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं। ममता बनर्जी खुद राज्य की गृह मंत्री हैं।’

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity