मंदसौर में मुस्लिम समुदाय का अहम् फैसला “मास्क नहीं तो नमाज़ नहीं ” मस्जिद में प्रवेश पर प्रतिबंध

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स) मध्य प्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुस्लिम समुदाय ने एक बड़ा कदम उठाया है। शामगढ़ में जुमा की नमाज अदा करने आए लोगों को मस्जिद के गेट पर ही रोक दिया गया। उनसे कहा गया, “अगर मास्क नहीं तो नमाज़ नहीं ।”
मंदसौर कस्बे में, अंजुमन समिति के सदस्यों और अधिकारियों ने मस्जिद के बाहर लोगों को मास्क भी बांटे। मंदसौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब मस्जिदों में विशेष देखभाल की जा रही है।

नमाज़ियों कि संख्या ज्यादा थी जिसके लिए पहले सबको मास्क पहनाया गया उसके बाद ही मस्जिद में प्रवेश की अनुमति मिली

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com