किसी भी कीमत पर CAA और NRC लागू नहीं होने देंगे.हमें इसके लिए अपना खून भी देना पड़ेगा तो हम तैयार हैं:तेजस्वी यादव

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने CAA, NRC को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. सोमवार को विधानमंडल के एकदिवसीय विशेष सत्र में तेजस्वी (Tejasvi Yadav) खासे आक्रामक दिखे. अपने संक्षिप्त संबोधन में तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि CAA और NRC और एनपीआर (NPR) पर अभी तक आपका आधिकारिक बयान क्यों नहीं आया. इसके साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि हम किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगे. हमें इसके लिए अपना खून भी देना पड़ेगा तो हम तैयार हैं.

वर्मी जी या ललन जी, किसकी बात मानेंगे आप ?

नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएए और एनआरसी पर सीएम नीतीश कुमार पवन वर्मा जी की बात मानेंगे या फिर ललन सिंह का पता नहीं जी. जब हम नीतीश जी के बगल में बैठते थे तो वो कहते थे आरएसएस बहुत खतरनाक है और अब आगे की लड़ाई आप लोगों को ही लड़ना है. नीतीश जी पहले यह बात मुझ से कहते थे और आज कल यही बात चिराग पासवान से कहते हैं.

जस्वी यादव ने सुशील मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि सुशील कुमार मोदी पीएम नरेंद्र मोदी की या फिर अमित शाह किसकी बात मानते हैं ये पता नहीं है. क्या हमें देश के नागरिक होने का सबूत देना होगा. तेजस्वी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर संविधान विरोधी काम नहीं होने देंगे. इससे पहले सदन के विशेष सत्र में शामिल होने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव एक साथ पहुंचे

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity