तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनई ने अमरीका से वार्ता संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि अमेरिका के साथ वार्ता समस्या नहीं समाधान नहीं बल्कि समय की बर्बादी है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनई ने अपने ताजा बयान में कहा है कि जो लोग अमेरिका के साथ वार्ता समस्याओं का समाधान समझते हैं, उन्हें स्थिति सही तोर पर मालूम नहीं जिसकी वजह से यह लोग एक गंभीर गलतफहमी का शिकार हैं, अमेरिका से बातचीत की प्रक्रिया कोई सुधार नहीं लाएगा।
अयातुल्ला अली ख़ामेनई ने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता की इच्छा मंदों को बताना चाहता हूं कि उनकी कोशिशों का कोई फायदा नहीं होगा, अमेरिका इस हद तक जा चुका है जहां वार्ता बे फ़ैज़ और बे उद्देश्य रह जाते हैं, ऐसी स्थिति हाल में वार्ता समय की बर्बादी होंगे।
ईरान के आध्यात्मिक नेता की ओर से यह बयान उस समय सामने आया है जब फ्रांस के राष्ट्रपति मीकरोन ने अमरीका और ईरान के बीच गलतफहमी को दूर करने वार्ता की जरूरत न केवल जोर दिया था बल्कि खुद दोनों देशों को बातचीत की मेज पर लाने के लिए बेड़ा भी उठाया था जो अब विफल होता दिखाई देता है।