अफगानिस्तानः काबुल के स्कूल में आत्मघाती हमला, 46 लड़कियों समेत 53 की मौत

नई दिल्ली, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक स्कूल में भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 46 लड़कियों समेत कुल 53 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। धमाके की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

खबर के मुताबिक, पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर पुल-ए-सुख्ता इलाके के पास एक स्कूल में यह आत्मघाती धमाका हुआ है। यह धमाका काफी भीषण बताया जा रहा है। विस्फोट काबुल के समय के अनुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ।

गौरतलब है कि इस धमाके से पहले शुक्रवार को हजारा के पड़ोस में एक कॉलेज में भी भीषण बम विस्फोट हुआ था। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने आज ही उसके बारे में बताते हुए कहा था कि काज एजुकेशनल सेंटर में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है और यह अभी और बढ़ सकती है।

SHARE