बैंकाॅक: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने रोहंगिया शरणार्थियों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए म्यांमार सरकार शरणार्थियों की पुनर्वास के लिए ठोस कदम की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गोटरेस ने पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन ‘आसियान’ के नेताओं से मुलाकात में बांग्लादेश में स्थित म्यांमार के लाखों रोहंगिया प्रवासियों की बुनियादी अधिकारों से वंचित पर चिंता व्यक्त किया है।
थाईलैंड में आसियान संगठन 35 वां सत्र आज से शुरू हुआ जिसमें सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। महासचिव संयुक्त राष्ट्र एंटोनियो ने आसियान के कुछ नेताओं से मुलाकात में कहा कि म्यांमार भी आसियान संगठन का सदस्य है इसलिए सदस्य देशों म्यांमार सरकार पर दबाव डालें।
नेताओं से मुलाकात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने म्यांमार की सरकार से आग्रह किया कि रोहंगिया प्रवासियों की बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों से अपने घरों को वापस ठोस और स्पष्ट कदम होगा और मुस्लिम अल्पसंख्यक जानों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित होगी ।