इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेषविमान से सात दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंचे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, खान को सऊदी क्राउन प्रिंस ने कमर्शियल विमान में जाने से रोका था। क्राउन प्रिंस नेकहा था कि आप हमारे विशेष अतिथि हैं और आप मेरे विशेष विमान से अमेरिका जाएंगे। इमरान यहां 74वें यूएन महासभा की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इमरान खान का स्वागत किया। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी ने शनिवार को कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका की सात दिनों की यात्रा का उद्देश्य दुनिया का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है कि कश्मीर में क्या हो रहा है।
Prime Minister Imran Khan has arrived in New York on a weeklong visit to attend the UN General Assembly Session.#PMIKinUS #UNGA pic.twitter.com/S5cVjjodZe
— Government of Pakistan (@GovtofPakistan) September 21, 2019
कश्मीर मुद्दे पर बोलेंगे इमरान
इमरान खान अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से 23 सितंबर को मिलेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।मोदी पहले बोलेंगे, जबकि खान दोपहर बाद अपनी बात रखेंगे। इमरान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे को उजागर करेंगे।
सऊदी अरब से व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की
अमेरिका जाने से पहले इमरान कश्मीर मुद्दे पर इस्लामी राष्ट्र से समर्थन के लिए सऊदी अरब की दो दिनों की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने किंग सलमान बिन अब्दुलाजिज अल सौउद से मुलाकात की और कश्मीर मुद्दे के अलावा ट्रेड, निवेश और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की।