अनुमंडल पदाधिकारी ने किया प्लाज्मा क्लासेज का उद्घाटन

‘‘ इस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। वैसे तो ढाका में बहुत सारे कोचिंग सेंटर है लेकिन कंपटीशन एग्जाम या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाला यह एकमात्र कोचिंग सेंटर है। ,,

  • ढाका (फजलूल मोबीन )

पचपकड़ी रोड ढाका में विधायक आवास के नजदीक हिमालय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने प्लाज्मा क्लासेज का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्हों ने कहा कि : आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए आगे उन्हों ने कहा कि: एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है।
वहीं ढाका जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नजरुल मोबीन नदवी ने कहा कि:शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है । हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। उन्हों ने कहा कि : शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है

ज्ञात हो कि : इस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। वैसे तो ढाका में बहुत सारे कोचिंग सेंटर है लेकिन कंपटीशन एग्जाम या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाला यह एकमात्र कोचिंग सेंटर है। आर्थिक तौर से कमजोर बच्चों को ध्यान में रखते हुए यह कोचिंग सेंटर शुरू किया गया है जिसमें गरीब बच्चों को कम फीस में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर तौकीर आलम शाहिद रजी,  ढाका फैन क्लब के अध्यक्ष अब्दुल रहमान , हाजी मोहम्मद अबुल्ल्लैश,  मुख्तार अलाम ,  अबुल कैश , इकराम उल हसन , रशीद अंजुम , आरिफ सेराज ईशा , मोहम्मद शाहिद , शमीम अंसारी , वाजिद खान , जाहिद युसुफ जई , नेयाज अहमद , फकिह आलम , यासिर , बदरुल मोबीन , तौहीद  आदि उपस्थित थे।

SHARE