प्रकाशानार्थ/प्रसारणार्थ
बढ़ते अपराध व मेट्रो हॉस्पिटल में हुई हत्या पर पुलिसिया निष्क्रियता व अपराधियों को मिल रहें पुलिस सरंक्षण के खिलाफ इंसाफ मंच ने दरभंगा एसएसपी के समक्ष दिया धरना।
*मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मी की हत्या पर डीआईजी के आदेश पर भी अभी तक मुक़दमा न होना पुलिस की भूमिका संदेहास्पद-नेयाज अहमद*
नीतीश बाबू के सुशासन में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के बदले अपराधी फ्रेन्डली -अभिषेक कुमार
लहेरियासराय, 10 अगस्त 2019।
जिले में बढ़ते अपराध, मेट्रो हॉस्पिटल में हुई हत्या में प्राथमिकी दर्ज करने, अपराधियों को मिल रहे पुलिसिया संरक्षण, महिला थाना कांड संख्या 13/19, सिंहवाड़ा थाना कांड संख्या-86/19, सदर थाना कांड संख्या 325/19, लहेरियासराय थाना कांड संख्या 187/19, सिमरी थाना 101/18, मनीगाछी थाना कांड संख्या-123/19 आदि कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लहेरियासराय थाना कांड संख्या 103/17 फँसाये गए निर्दोष माले नेता शिवन यादव व अन्य ग्रामीणों को पुनः जांच कर दोषमुक्त करने, कमतौल थाना कांड संख्या 38/18 में आरोप पत्र समर्पित करने, हत्या से सम्बंधित सिंहवाड़ा थाना कांड संख्या 83/19 में नामज़द अभियुक्तों को पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा हटाने की वरीय पुलिस आधीक्षक अपने स्तर पर जांचकर पीड़ित परिवार को इंसाफ देने आदि 12 सूत्री मांगो पर इंसाफ मंच की दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना का नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला सचिव डॉ0 लक्ष्मण पासवान, प्रो0 युसुफ कमाल, मो0 कुर्बान,रसीदा खातून, माले जिला स्थायी समिति सदस्य अशोक पासवान, शिवन यादव व जयराम यादव ने किया। लक्ष्मण पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। अपराधियों का पुलिस के साथ गहरा पैठ हो गया हैं। सिमरी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेश का भी पालन करना उचित नहीं समझते हैं। नेयाज अहमद ने आगे कहा कि मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मी की हत्या में दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी के स्पष्ट आदेश के बावजूद अभी तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो रहा हैं। हम वरीय पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैंकि अविलम्ब प्राथमिकी करवाएं। सभा को सम्बोधित करते हुए
भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन की पुलिस पब्लिक फ्रेन्डली के बदले अपराधी फ्रेन्डली ज्यादा दिख रही हैं। आज अपराधियों को बचाया जा रहा हैं और वहीं निर्दोष आम लोगों को मुकदमो में फंसाया जा रहा हैं। सभा को अशोक पासवान, रसीदा खातून, उमेश प्रसाद साह, कैलाश पासवान, मो सज्जाद, मो वसी अहमद, शिवन यादव, ऐपवा जिला सचिव शनीचरी देवी, शत्रुध्न पासवान, सत्य नारायण महासेठ आदि ने सभा को सम्बोधित किया। धरना के माध्यम से 12 सूत्री मांग-पत्र वरीय पुलिस अधीक्षक को समर्पित किया गया।