हेग नीदरलैंड स्तिथ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण जाधव के फांसी के रोक को बरकरार रखा है और पाकिस्तान से जोर देते हुए कहा है की वह पुर्नविचार करे। कोर्ट के 16 न्यायधीशों में से 15 ने भारत का साथ देते हुए कहा की भारत का अंतर्राष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाना सही है।
3 मार्च 2016 को कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया गया था.पाक्सितान का कहना है के कुलभूषण रॉ का एजेंट है और बलूचिस्तान में जासूसी कर रहा था.भारत का दावा है कि जाधव को ईरान से अपहरण करके लाया गया था जहाँ उनका निजी व्यापर था।
पाकिस्तान ने जाधव का इकबालिया बयान का वीडियो जारी किया था जिसमे कुलभूषण जाधव को कहते बताया गया के वो 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। और 2013 में भारतीय खुफिया एजेन्सी रॉ के लिए काम करना शुरू किया था