एर्दोगान ने किया अपना वादा पूरा,रूसी’मिजाइल प्रणाली’की पहली खेप तुर्की के हवाले,अमेरिका बेचैन

मिल्लत टाइम्स,अंकारा:तुर्की ने शुक्रवार को एक घोषणा में कहा है कि रूसी S-400 मिसाइल प्रणाली के पहले बैच उसकी धरती पर पहुंच गई है। रूस ने भी मिसाइल प्रणाली अंकारा के हवाले किए जाने की पुष्टि कर दी है। अलिर्बियह डॉट नेट की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की से रूसी मिसाइलों की प्राप्ति की घोषणा पर नाटो गठबंधन ने ‘चिंता’ व्यक्त किया है।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन अंकारा में कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इन प्रतिबंधों में अमेरिकी निर्मित F-35 लड़ाकू विमानों से संबंधित विशेष कार्यक्रम में तुर्की की साझेदारी का अंत और नवीनतम F-35 लड़ाकू विमानों पर तुर्की हवा बल्लेबाजों प्रशिक्षण प्रक्रिया निलंबित कर देना शामिल है। वॉशिंगटन से चेताया जा चुका था कि अगर तुर्की ने रूसी निर्मित S-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद के समझौते पर अमल जारी रखा तो अंकारा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप ईरदोआं ने जून के अंत में अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के बाद यह बावर किया था वह S-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद के कारण अपने देश को प्रतिबंधों का निशाना बनाए जाने पर किसी प्रकार का भय महसूस नहीं कर रहे हैं । एर्दोगन ने विचार व्यक्त किया कि वे समझते हैं कि तुर्की इस मिसाइल प्रणाली को लेकर अमेरिका के साथ मतभेद पर “बिना किसी कठिनाई” के नियंत्रण पालेगा

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity