मढौरा:दो युवकों को रंगदारी करना महंगा पड़ा,हुई धुनाई,रंगदारी मामले में दो गिरफ्तार,भेजे गये जेल

परवेज,सारण:मढ़ौरा थानाक्षेत्र के डबरा पुल के समीप मंगलवार की रात्री दो युवकों को रंगदारी करना महंगा पड़ा। प्राथमिकी के कुछ ही घंटो के बाद स्थानीय पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को रंदगरी करने वाले युवकों को पीड़ित ने गढ़देवी चैक के आसपास देखा तो इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने गढ़देवी चैक के आसपास के लोगों की सहायता से गिरफ्तार किया। हालाँकि पुलिस के गिरफ्तारी से पहले रंगदार अजय बांसफोर की धुनाई ग्रामीणों द्वारा कर दी गयी थी।

इस संबंध में पीड़ित मढ़ौरा पुरानी बाजार निवासी संदीप कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में संदीप कुमार अनुसार वह अपने एचएफ डीलक्स बाइक से रात्री करीब साढ़े सात बजे रेलवे स्टेशन होते हुए चीनी मिल कमरा के सामने पहुंचा तो सोनारपट्टी निवासी अजय बांसफोड़ व वैश्यटोला निवासी परदेशी उर्फ राकेश कुमार सिंह दोनों रास्ते में खड़े थे तो मुझे रोकने के बोले तो मैं रुक गया तो दोनों एक साथ बोले की तुमको खर्चा के लिए बोले थे क्यू नहीं दिये और विरोध करने पर मेरे मोटरसाइकिल का चाबी निकाल कर अपने पौकेट में रख लिए व मेरा मोबाइल भी छिन लिये विरोध करने पर दोनों मिलकर मुझे मारने लगे जिससे मैं विचलित हो गया तभी दोनों रंगदारी में मोबाइल लेकर भाग गये । जिसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल भी बरामद कर लि है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity