हम चुनाव हारे हैं हौसला नहीं, हार की करेंगे समिक्षा

हम चुनाव हारे हैं हौसला नहीं, हार की करेंगे समिक्षा

2020 के विधानसभा चुनाव मे नये हौसले के साथ लेंगे हिस्सा।

मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक पार्टी के साथ साथ एक तहरीक व एक मिशन है।

हिंदुस्तान के सबसे पिछड़े इलाके में सीमांचल की गिनती होती है केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी ने सौतेला रवैया अपनाया है सीमांचल के लिए

इसी दोहरे रवैये को देखते हुए पिछले कई सालों से एमआईएम पार्टी सीमांचल के हक़ के लिए काम कर रही है, जिसका मक़सद सिर्फ सीमांचल ही नही, देश भर मे इंसाफ कायम करना, खुशहाली लाना और अधिकारों से वंचित जनता को उनका अधिकार दिला कर खुशहाल देश की तामीर करना है।

पिछले कई दहाई से मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन बराबर ज़ुल्म के विरुध मज़लूमों की आवाज़ बन कर जद्दोजहद कर रही है और आगे भी इन्शा अल्लाह करती रहेगी। इन कई सालों मे पार्टी मे कई उतार चढ़ाओ आये, मगर मजलिस और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब की हिम्मत,जुर्रत और साबित कदमी और मज़लूम व बेसहारा माओं बहनों व बुजुर्गो की दुआओं की बिना पर मजलिस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता गया, रात हो या दिन एक आवाज़ पर हाज़िर हुये और शीशा पिलाई दिवार बनकर हमेशा खड़े रहे। कई चुनाव आये जिस मे हालात की नजाकत को देखते हुये शुरूआती चुनाव मे आवाम ने बहुत हद तक साथ दिया और मजलिस ने कामियाबी भी हासिल की।
चुनाव मे हार जीत तो अल्लाह के हाथ मे है वह जिसे चाहता है सत्ता देता है और जिस से चाहता है सत्ता छीन लेता है।

2019 के चुनाव मे मजलिस ने किसनगंज सीट से एक उम्मीदवार उतार कर चुनाव मे हिस्सा लिया। कई बार मुख्यमंत्री रहने वालों के गठबंधन को जब नाकामी मिली और जब देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले हार गये, मजलिस तो अभी सीमांचल के लिए नई पार्टी है। फिर भी लाखों अवाम ने मजलिस पर भरोसा किया और वोट देकर अपनी क्यादत व अपनी सियासत पर ज़ोर दिया, हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं। सभी कार्यकरताओं, पदाधिकारियों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिनहों ने इस गर्मी मे वक्त निकाल कर मेहनत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के संदेश व पार्टी के मिशन को घर घर तक पहुंचाया।

हम चुनाव हारे हैं हौसला नही, हार की मिल बैठ कर समिक्षा करेंगे, कमियों को दूर कर एक नये हौसले के साथ 2020 के विधानसभा चुनाव के लिये पूरी मज़बूती के साथ मैदान मे आयेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे। इन्शा अल्लाह
हम झुके नही, हम बिके नही, हम थके नही।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity