मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। वे दिल्ली के मोती नगर में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़करउन्हें थप्पड़ मार दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। डीसीपी (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि युवक की पहचान सुरेश के तौर पर हुई है। वह कैलाश पार्क में स्पेयर पार्ट का काम करता है।
क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019
Its not an attack on @ArvindKejriwal. Its an attack on Delhi and its mandate.
The people of Delhi will give a befitting reply to @BJP4India on 12th of May. #BJPScaredOfKejriwal
— AAP (@AamAadmiParty) May 4, 2019
आप ने इसे दिल्ली और उसके जनादेश पर हमला बताया
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मोेदी सरकार पर निशाना साधा। सिंह ने लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है। बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।”
2014 में एक ऑटो रिक्शा चालक ने केजरीवाल पर किया था हमला
यह पहला मौका नहीं है, जब केजरीवाल पर सार्वजनिक तौर पर हमला हुआ हो। इससे पहले 2014 में एक ऑटो रिक्शा चालक ने रोड शो के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था। इससे पहले 2013 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी थी।