नेपाल:टेकऑफ के दौरान विमान दुसरे हेलिकॉप्टर से टकराया,पायलट समेत 3 की मौत

काठमांडू:नेपाल के लुकला एयरपोर्ट पर रविवार को सुबह टेकऑफ के दौरान विमान फिसलकर 30 मीटर दूर खड़े हेलिकॉप्टर से टकराकर क्रैश होगया।हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बतायाकि उड़ान भरने के दौरान 19 सीटर प्लेन ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

प्लेन के को-पायलट सहित 2 पुलिस अधिकारी भी मारे गए
पुलिस ने बताया कि एयरक्राफ्ट के को-पायलट और हेलिपैड के पास खड़े दो पुलिस अधिकारियों की हादसे में मौत हो गई। घायलों में हेलिकॉप्टर के 2 कर्मचारी और प्लेन का पायलट शामिल है।

पुलिस ने कहा कि घटना में हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है। लुकला एयरपोर्ट पर अब तक दो प्लेन क्रैश की घटनाएं हो चुकी है। इसके पहले 27 मई, 2017 को भी लैंडिंग के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।

हाल के दिनों में नेपाल में सबसे बड़ा विमान हादसा मार्च 2018 में हुआ था, जब बांग्लादेशी एयरलाइन काठमांडू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई थी। इसमें 67 यात्री सवार थे, जिसमें 51 मारे गए थे।

(इनपुट भास्कर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity