मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:विश्वविख्यात बॉक्सर मुहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी 1942 के दिन केंटकी के लुइसविल में हुआ था। मुहम्मद अली ने 61 बॉक्सिंग मैच खेले जिनमें से 56 में वे विजेता रहे। इनमें से 37 जीत उन्होंने नॉकआउट से हासिल किया था। उनका देहांत 3 जून 2016 को हुआ।
मोहम्मद अली के सम्मान में अमेरिका ने केंटकी में स्थित लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाएगा।
Louisville airport to honor Muhammad Ali with name change https://t.co/2IvkQ1Gv8n pic.twitter.com/11YCSEsORH
— WHAS11 News (@WHAS11) January 17, 2019
दिवंगत स्पोर्ट्समैन, मानवतावादी और कार्यकर्ता मुहम्मद अली को सम्मानित करने के लिए नाम बदला जाएगा, जिन्हें स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द सेंचुरी चुना गया था।
We are so excited to announce that @FlyLouisville will be changing it's name to Louisville Muhammad Ali International Airport. Keeping Muhammad's legacy alive in his hometown that he loved so much is vital to the Ali Center's mission.
What a great birthday present for The Champ! pic.twitter.com/7bICfilkzw— Muhammad Ali Center (@AliCenter) January 16, 2019
अली लुइसविले में पैदा हुए थे और एक बच्चे के रूप में बड़े हुए थे और यह शहर की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है।
1964 में जब अली ने हैवी वेट चैंपियनशिप जीती तो उन्होंने अपने मुसलमान बनने की घोषणा कर दी. अली ने घोषित करते हुए कहा, मैं अल्लाह और अमन में यकीन रखता हूं . मैं गोरी नस्ल के साथ नहीं मिल जाना चाहता हूं, मैं किसी गोरी महिला से शादी करने की भी ख्वाहिश नहीं है.
अमेरिका के महान मुक्केबाज मोहम्मद अली केवल एक महान बॉक्सर ही नहीं थे बल्कि धर्म में गहरी आस्था ने उन्हें दूसरे खिलाड़ियों की कतार से अलग पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया था. वह अमेरिकी मुसलमानों के लिए आदर्श बन गए थे लेकिन दूसरी तरफ इस्लाम कबूल करने के लिए अपने समर्थकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी. उनके गृह नगर के अखबारों ने अली के जन्म के वक्त का नाम कैसियस क्ले ही लिखना जारी रखा था।!(इनपुट इंकिलाब)