जानिए, BPSC में कितने मुस्लिम स्टूडेंट्स ने लहराया परचम

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली, (नयर आजम) बिहार के सबसे बड़े कॉम्पिटिशन एग्जाम यानी B.P.S.C – 66वीं में सेलेक्ट छात्रों की लिस्ट जारी हो गई हैं। जिसमें 685 छात्र को चयन किया गया है।

आइए जानें इस परिक्षा के बारे में…

दरअसल B.P.S.C. बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन जिसका हिंदी अनुवाद “बिहार लोक सेवा आयोग” होता है। अगर आप बिहार या उसके आस-पास के राज्यों से है या फिर आप कॉम्पिटिशन एग्जाम के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो इतना सब कुछ सुनने के बाद B.P.S.C को लेकर आपकी काफी सारी दुविधाएं दूर हो गई होंगी।

अब बात करते है कि इस कॉम्पिटेटिव एग्जाम के तहत कौन – कौन से ऑफिसर्स बन सकते है?अगर इस कॉम्पिटेटिव एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते है तो आप DSP यानी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, मुन्सिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर, रेवेन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर और रूरल डेवलोपमेन्ट ऑफिसर बन सकते है।

इनके अलावा राज्य स्तर पर कई तरह के जूनियर ऑफिसर बन सकते है। इसबार कुल 685 स्टूडेंट्स सफल हुए. जिसमे 27 मुस्लिम स्टूडेंट्स भी शामिल है। BPSC का सबसे बड़ा पोस्ट DSP यानी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पद के लिए अब्दुल रहमान दानिश और मोहम्मद इश्तेखार अहमद अंसारी सफल हुए।

वहीं स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिशनर पद के लिए भी कुल 2 मुस्लिम परीक्षार्थी सफल हुए। जिनमे मोहम्मद मसरूर अख्तर और मोहम्मद वसीम अकरम का नाम शामिल है। प्रोबेशन ऑफिसर के तौर पर मोहम्मद सददाम हुसैन कामयाब हुए। मुन्सिपल एग्जेक्युटिव ऑफिसर के तौर पर शम्स रजा सफल हुए।

सप्लाई इन्स्पेक्टर के तौर पर कुल 5 मुस्लिम स्टूडेंट्स सफल हुए। जिसमे मुमताज अहमद, मोहम्मद समरुल हसन, मोहम्मद दानिश रज़ा, मोहम्मद आदिल अली और वसीम अकरम का नाम शामिल है। लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के तौर पर बेलाल तौहीद सफल हुए। रेवेन्यू ऑफिसर के पद के लिए कुल 3 मुस्लिम स्टूडेंट्स कामयाब हुए। जिसमे मोहम्मद आमिर अज़ीम, मोहम्मद राहिल और नीलोफर मलिका का नाम शामिल है।

ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के पद के लिए कुल 5 मुस्लिम स्टूडेंट्स सफल हुए। जिनमे आबिद अख्तर, सईद अली, सानिया परवीन, मोहम्मद शादाब अनवर और मोहम्मद हाशिम का नाम शामिल है।

रूरल डेवलोपमेन्ट ऑफिसर के पद के लिए कुल 6 मुस्लिम स्टूडेंट्स सफल हुए। जिनमे रतन परवेज, मोहम्मद नाजिश, शारिक अहमद, शादाब आलम, सद्दाम हुसैन और मोहम्मद कामरान का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन 27 सफल परीक्षार्थियों में से 25 परीक्षार्थियों ने अपने एग्जाम की तैयारी हज भवन पटना से की थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com