मुंबई के मदरसे में पढ़ने वाले 22 हाफिजों ने पास की SSC परीक्षा

नई दिल्ली (रुखसार अहमद)  महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) का परीक्षा रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। इस बार एसएससी की परीक्षा देने वाले 22 हफीज ने अच्छे नबंर से परिक्षा को पास किया है।

वहीं अबू तल्हा अंसारी ने एसएससी परीक्षा में 83.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। उनकी यह खुशी दोगुनी थी क्योंकि उन्होंने अपना ‘हाफिज’ कोर्स पूरा कर लिया है और वह अब हाफिज हो गए हैं।

हाफिज वे होते हैं जिन्हें कुरान याद होती है। अंसारी मालवानी (मलाड) स्थित जामिया ताजवीदुल कुरान मदरसा और नूर मेहर उर्दू स्कूल के 22 हफज (हाफिज का बहुवचन) ने इस साल एसएससी परीक्षा पास की है। स्कूल-मदरसा के संस्थापक सैयद अली ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। मदरसे की पढ़ाई के साथ उन्होंने आज की शिक्षा भी हासिल की। जिस तरह मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों पर आरोप लगया जाता है कि मदरसे में पढ़कर वह क्या हासिल करेंगे यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो सिर्फ किसी ना किसी बहाने मुसलमानों को निशाने पर लेते है।

सैयद अली ने कहा, ‘इस साल एसएससी की परीक्षा देने वाले 22 हफजों में से 14 ने डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा पास की है। वहीं 8 को 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। हमें खुशी है कि हमारे छात्रों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।’

बहुत से लोग अपने एक्स्ट्रा घर को हॉलिडे होम के रूप में उपयोग करते हैं या अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए किराए पर लेते हैं। लेकिन अली भाई के नाम से मशहूर एक बिजनेसमैन अली ने अपने मलाड बंगले को एक शैक्षणिक संस्थान में बदल दिया।

2000 में शुरू, स्कूल और मदरसे ने 2011 में 13 हाफिज के साथ एसएससी पास आउट का अपना पहला बैच तैयार किया। पिछले एक दशक में यहां से 97 हाफिज निकले हैं जिन्होंने एसएससी परीक्षा भी पास की है। कई ऐसे हैं जो उच्च अध्ययन के लिए गए हैं या कहीं नौकरी कर रहे हैं। अली ने कहा, ‘हमारे कुछ हाफिज अब इंजीनियर, डॉक्टर और फार्मासिस्ट हैं।

करियर काउंसलर शेख अखलाक अहमद ने कहा, ‘देश के कई मदरसों में इसे लागू किया जा सकता है। आधुनिक शिक्षा से धार्मिक विषयों की पढ़ाई बिल्कुल भी बाधित नहीं होती है। मलाड संस्थान के शिक्षक और पर्यवेक्षक हाफिज एजाज ने कहा, यह सत्र वास्तव में कठिन था। लॉकडाउन के कारण आठ महीने तक छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता था। वे केवल चार महीने के लिए ऑफलाइन कक्षाओं में आए लेकिन कड़ी मेहनत से उन्होंने परीक्षा पास कर ली।

SHARE