नई दिल्ली, #RestoreMillatTimePage फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 अपने यहाँ से डिलीट कर दिया था। जिसकी जानकारी मिल्लत टाइम्स के ट्वीटर हैंडल से दी गई। “फेसबुक ने Millat Times का पेज अपने यहां से डिलीट कर दिया है।
पेज पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स थे और इसके करोड़ों दर्शक थे जिसको कंपनी ने बगै़र किसी नोटिफिकेशन के अपने यहां से डिलीट कर दिया है। वहीं आज मिल्लत टाइम्स के ट्विटर हैंडल पर ट्रेंड चलाया गया #RestoreMillatTimePage। लोगों ने मिल्लत टाइम्स के लिए आवाज उठाई है। अब तक मिल्लत टाइम्स के सपोर्ट में 10 हाजर से ज्यादा लोगों ने ट्विट किया।
सत्ता की नाकामियों के ख़िलाफ़ ख़बरे चलाना मीडिया संस्थान को किस तरह भारी पड़ सकता है इसका अंदाज़ा आप @Millat_Times से लगा सकते है कि @metaindia ने मिल्लत टाइम्स के 1 मिलियन फ़ॉलोवर्स वाले पेज को डिलीट कर दिया है,प्रिय @secondatticushttps://t.co/537mi18PEq#RestoreMillatTimesPage pic.twitter.com/Gbk6n64vg0
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) December 15, 2021
There is no restriction on those who give false news, but Facebook is deleting the page of those who tell the truth,
.@Facebook @Millat_Times #RestoreMillatTimesPage
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) December 15, 2021
हमने फेसबुक इंडिया @metaindia को लेटर लिखकर मांग की है कि वह पेज को बहाल करे और वजह बताए कि क्यों उसने डिलीट किया। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। क्या फेसबुक सरकार के दबाव में काम कर रहा है आखिर क्यों @Facebook ने @Millat_Times का पेज डिलीट किया#RestoreMillatTimePage pic.twitter.com/iX0klOPQoD
— Shams Tabrez Qasmi (@ShamsTabrezQ) December 15, 2021
भारत में मुसलमानों का जो मीडिया हाउस है या जो संगठन है उसमें @Millat_Times ही वाहिद ऐसा मीडिया हाउस था जिसके फेसबुक पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स थे,जो सरकार से बर्दाश्त नहीं हो सका और अब @metaindia (फेसबुक) ने बिना किसी वजह के पेज को डिलीट कर दिया है!#RestoreMillatTimesPage
— Adil Shah Nawaz Khan (@AdilShahnawazK) December 15, 2021
वहीं फेसबूक ने पेज को इस टाइटल और पोस्टर को शेयर करने के बाद ही @Millat_Times का पेस्ट Delete कर दिया था। कोई बताए कि इसमें ऐसा कौन सा लफ्ज़ फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस के ख़िलाफ़ है। दरअसल मुसलमानों की आवाज़ उठाने की वजह से फेसबुक पर दबाव बनाकर यह किया गया है।
फेसबुक ने बिना किसी सूचना के मिल्लत टाइम्स के पेज को डिलीट किया,1 मिलियन से ज़्यादा थे फॉलोवर्स