मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज फेसबुक ने किया डिलीट, सोशल मीडिया पर उठी RestoreMillatTimePage की मांग

नई दिल्ली, #RestoreMillatTimePage फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 अपने यहाँ से डिलीट कर दिया था। जिसकी जानकारी मिल्लत टाइम्स के ट्वीटर हैंडल से दी गई। “फेसबुक ने Millat Times का पेज अपने यहां से डिलीट कर दिया है।

पेज पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स थे और इसके करोड़ों दर्शक थे जिसको कंपनी ने बगै़र किसी नोटिफिकेशन के अपने यहां से डिलीट कर दिया है। वहीं आज मिल्लत टाइम्स के ट्विटर हैंडल पर ट्रेंड चलाया गया #RestoreMillatTimePage। लोगों ने मिल्लत टाइम्स के लिए आवाज उठाई है। अब तक मिल्लत टाइम्स के सपोर्ट में 10 हाजर से ज्यादा लोगों ने ट्विट किया।

 

वहीं फेसबूक ने पेज को इस टाइटल और पोस्टर को शेयर करने के बाद ही @Millat_Times का पेस्ट Delete कर दिया था। कोई बताए कि इसमें ऐसा कौन सा लफ्ज़ फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस के ख़िलाफ़ है। दरअसल मुसलमानों की आवाज़ उठाने की वजह से फेसबुक पर दबाव बनाकर यह किया गया है।

फेसबुक ने बिना किसी सूचना के मिल्लत टाइम्स के पेज को डिलीट किया,1 मिलियन से ज़्यादा थे फॉलोवर्स


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com