ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल कौन हैं?

नई दिल्ली: (फरहीन सैफी) भारत के लिए ये गर्व की बात है कि एक और भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी की कमान दी गई है. पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बना दिया गया है।
सोमवार को ही यह खबर आई कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही यह बताया गया कि पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है।
पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बनने से पहले कंपनी में बतौर CTO (chief technology officer) काम कर रहे थे।
बोर्ड ने पराग अग्रवाल पर भरोसा जताया है और इंडीपेन्डेंट बोर्ड चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा कि, ‘पराग ट्विटर को समझते हैं और कंपनी की विश‍िष्ट संभावनाओं की कद्र करते हैं. हमारी सबसे अहम प्राथमिकताओं को निभाने में उनकी भूमिका अहम रही है। बोर्ड को पराग पर काफी भरोसा है।

आइये जानते है कौन है पराग अग्रवाल ! 

पराग अग्रवाल का जन्म 1984 में मुम्बई में हुआ वो एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक है।
उनके पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे और उनकी माँ स्कूल में टीचर हैं। 2005 में पराग अग्रवाल ने अपनी इंजिनीरिंग की पढ़ाई IIT Bombay से की। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरेट Stanford University से किया। और उनकी स्कूलिंग Atomic Energy Central School से हुई है।
अग्रवाल ने 2001 में तुर्की में आयोजित इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मैडल जीता था ।
पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से ही चर्चाओ में है उनका एक पुराना ट्विट खूब वायरल हो रहा है।
‘यह ट्वीट 26 अक्टूबर 2010 का है जब पराग ट्विटर से जुड़े भी नहीं थे। इसमें उन्होंने कहा था
‘’अगर वे मुस्लिमों और चरमपंथियों में अंतर नहीं कर पाते हैं तो फिर मुझे गोरे लोगों और नस्लवादियों (racist) के बीच अंतर क्यों करना चाहिए।’’
हालांकि पराग ने इस ट्विट पर सफाई देते हुए कहा था कि वह केवल कॉमेडियन आसिफ मांडवी को कोट कर रहे थे। मांडवी ने डेली शो (Daily Show) में इस पर कुछ कहा था।
पराग ने सीईओ बनने के बाद ट्विटर और डार्सी को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि-
“मैं 10 साल पहले इस कंपनी से जुड़ा था जब कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी थे। इस बात को एक दशक हो गए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि यह कल की ही बात है।’ उन्होंने डोर्सी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे आपकी जिम्मेदारी मिली है। मैंने उतार-चढ़ाव, चुनौतियां, बाधाएं, सफलताएं और गलतियां देखी हैं। लेकिन तब और अब, सबकुछ से ऊपर, मैं ट्विटर के अविश्सनीय प्रभाव और निरतंर प्रगति को देखता हूं। आगे हमारे पास काफी अच्छे मौके आने वाले हैं।’’

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com