सलमान खुर्शीद के नैनीताल आवास में की गई तोड़फोड़, किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS से की

Salman

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब विवादों में घिरी हुई है। उन्होंने अपनी किताब ‘सनराइज़ ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्‍व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से कर डाली।

जिसके बाद कुछ हिंदू संगठन को यह बात रास नहीं आई। जिसके बाद उनके उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित घर में सोमवार को तोड़फोड़ और आगज़नी कर डाली। उन्‍होंने हिंदुत्‍व की राजनीति को खतरनाक बताया।

इस पर सलमान ने बयान में कहा कि आप तस्वीर में देख सकते है कि हमलवारों के हाथ में भाजपा का झंडा हैं और इसपर पार्टी को ‘खंडन’ जारी करना चाहिए।

नैनीताल के नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश चंद्र ने बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार, नैनीताल के बोवाली थाना क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता के घर में कुछ लोगों ने घुसकर उसमें लगे शीशों को क्षतिग्रस्त कर दिया और लकड़ी के एक दरवाजे में आग लगा दी। खुर्शीद के इस घर में केवल घर की देखभाल करने वाले लोग ही रहते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बोवाली के पुलिस थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत के हवाले से कहा कि घर की देखरेख करने वाले ने पुलिस को सूचित किया कि 15-20 लोगों ने परिसर में घुसकर खिड़कियों और फूलों के गमलों में तोड़फोड़ की। इसके बाद डीजल से गेट में आग लगा दी। सोमवार की देर शाम पुलिस आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 436 (घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा किया गया कृत्य) और 452 (चोट, मारपीट की तैयारी के बाद घर में अवैध तरीके से घुसना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में थी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com