पाकिस्तान: हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट से अफरा तफरी, दो की मौत, कई घायल

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाका होने की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के जौहर टाउन इलाके में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम एक दर्जन अन्य घायल हो गए. गौरतलब है कि हाफिज सईद का घर जौहर टाउन में है और धमाका पास में ही हुआ है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई घरों की खिड़कियां और दीवारें टूट गईं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक, इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है और हमले को किसने और क्यों किया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा, हमले के दौरान हाफिज सईद अपने घर पर था या नहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस इलाके में धमाका हुआ, वहां कई शोरूम, बैंक और अस्पताल हैं।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com