(मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट )ईद के अवसर पर मालेरकोटला को जिला बनाने की कैप्टन अमरिंदर सिंह के फैसले का विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी स्वागत किया है । आज लुधियाना के अकाली दल यूथ मुस्लिम के नेता इरशाद मलिक, ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी के नफरत वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह पंजाब की धरती है जिसे अनेक धर्म के गुरुओं- फकीरों ने सींचा है यहां नफरत की खेती फलती नहीं ! उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव आने वाला है इसलिए योगी जिला बनाने के इस मामला को धार्मिक रंग दे रही है लेकिन योगी को मलेरकोटला का इतिहास नहीं पता कि किस तरह जुल्म के खिलाफ नवाब शेर मोहम्मद खां ने ‘हा दा नारा ‘ दिया और वहां के आपसी भाईचारिक सांझ जब तक जिंदा है जिसकी मिसाल कहीं नहीं मिलती। इरशाद मलिक ने कहा कि यह धरती यूपी-बिहार नहीं पंजाब की है यहां मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़े जाते हैं धर्म के आधार पर नहीं ! उन्होंने कहा कि पंजाब भाजपा इस बयान की निंदा करें नहीं तो पंजाब भर में योगी का पुतला जलाया जाएगा