हाथरस की मनीषा के साथ बलात्कार के बाद की गई दरिंदगी शर्मनाक,आरोपियों को खुले बाजार में फांसी दी जाए:शाही इमाम पंजाब

लुधियाना, 30 सितंबर (मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट) : आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम की पार्टी मजलिस अहरार के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने हाथरस की मनीषा के साथ किए गए बलात्कार के बाद उसके साथ की गई दरिंदगी को हैवानियत बताते हुए सारे आरोपियों को खुले बाजार में फांसी देने की मांग की है। शाही इमाम ने कहा की बड़े ही शर्म की बात है कि उत्तर प्रदेश में बेटियों के साथ आए दिन दरिंदगी हो रही और वहां का शासन खामोश तमाशा बना हुआ है। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने कहा की मनीषा दलित की बेटी है, इसलिए गोदी मीडिया भी खामोश तमाशाही बना हुआ है अगर इसकी जगह लोगों को धर्म और जात के नाम पर उकसाने की कोई बात होती तो अब तक गोदी मीडिया पर दर्जनों प्रोग्राम चल पड़ते। शाही इमाम ने कहा की यूपी सरकार बेटियों की सुरक्षा में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मनीषा से पहले भी देश में विभिन्न जगह बेटियों के साथ दरिंदगी हुई है, लेकिन कानून की आड़ लेकर हमेशा ही दरिंदे बच निकलते हैं।

शाही इमाम हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा की बेटियों के साथ यह दरिंदगी करने वाले विदेशी नहीं है बल्कि हमारे ही बीच में इसी देश में जन्मे वह दरिंदे हैं जिन्हें वक्त के हाकिम शिक्षा के रूप में शराफत का सबक नहीं पढ़ा सके। शाही इमाम ने कहा कि इस्लामी शरीयत में हुक्म दिया गया है कि बलात्कारी को सरे बाजार पत्थर मार-मार के मार दिया जाए। यह सजा देखने और सुनने में कठिन जरूर है लेकिन आज तक जहां भी इसका पालन हुआ वहां फिर कभी किसी मां-बेटी और बहन के साथ किसी ने दरिंदगी करने की कोशिश नहीं की।

उन्होंने कहा कि देशभर के सभी इंसाफ पसंद लोगों को अपनी, अपने देश की, अपने समाज की मां, बहन, बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा नहीं तो आए दिन कभी गुडिय़ा, कभी मनीषा, कभी निर्भया और कभी जम्मू की आसिफा इन दरिंदों की भेंट चढ़ती रहेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी, उनके साथ नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी, मुस्तकीम अहरारी व कारी मोहतरम नजर आ रहे है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity