खांबडा़ में मुस्लिम भाईचारे ने भी निकाला रोष मार्च जब तक किसान विरोधी विधेयक वापस नहीं हो जाता संघर्ष जारी रहेगा :

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर पंजाब किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ पंजाब बंद को आज मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने भी समर्थन देते हुए रोष मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।
मस्जिद ए कुबा खांबरा से शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने प्रधान एम.आलम मजाहिरी की अध्यक्षता में रैली निकाली। और खांबरा स्थित जालंधर -नकोदर हाईवे जाम करके मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

रैली की अध्यक्षता कर रहे मजहर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कानून से देश के प्राइवेट कम्पनियों का ही भला होगा क्योंकि अगर सरकार का एम.एस.पी. से नियंत्रण कमजोर हो गया तो फसलों की कीमतें प्राइवेट सैक्टर ही तय करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं ले लिया जाता मुस्लिम भाईचारे के लोग किसानों के समर्थन में हमेशा खड़ा है।

मजहर आलम ने कहा कि नये कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन सभी वर्ग के लोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सभी लोगों का संबंध कहीं न कहीं खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ है। प्रदर्शन कर रहे लोग किसान भाईचारा जिंदाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर शहजाद सलमानी, नदीम सलमानी , अलाउद्दीन चांद, कयूम ठेकेदार, फैजान, अब्दुल मन्नान, फुरकान, लियाकत हुसैन व अन्य मौजूद थे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity