पटना ( मिल्लत टाइम्स डेस्क )
पूर्व केंद्रीय मंत्री , और समाजवादी नेता, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,प्रखर वक्ता रघुवंश प्रसाद सिंह का कल दिल्ली एम्स में निधन हो गया । रघुवंश प्रसाद के निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष सभी खेमे के नेता रघुवंश प्रसाद की मौत को देश के लिए बड़ी क्षति मान रहे हैं। वहीं उनके निधन पर आज सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रखर वक्ता , तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाने वाले नेता हामिद रजा राजू ने शोक व्यक्त किया ।
हामिद रजा राजू ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि : राजद के मजबूत स्तंभ , प्रखर समजवादी जन क्रांति कुंज हम युवाओं के पथ प्रदर्शक
देश में गरीब मजदूर वर्ग के उद्वार के लिए मनरेगा के जनक , लोहिया के विचार धारक और जन नायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने वाले आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के निधन से बहुत दुखी हूं । श्री हामिद ने कहा कि : रघुवंश चाचा गरीबों के मसीहा थे , समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज़ बने रहे । वो हम युवाओं के मार्गदर्शक थे … हम सब युवा उनसे राजनीत सीखते और समझते थे ।
उन्हों ने कहा कि : उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा तथा समाजवाद के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है ।
REPORT BY FAZLUL MOBEEN