बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद देश के बड़े राजनैतिक दिग्गज माने जाते हैं। अपने बात कहने के अंदाज, बेबाक बयानबाजी का अलग अंदाज है श्री लालू प्रसाद यादव का जब भी नाम लिया जाता है तो लोगों के जेहन में जो छवि उभरकर आती है वह हाजिर जवाब होने के साथ-साथ एक तेज तर्रार नेता के तौर पर होती है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद के नेतृत्व में नया बिहार बन रहा था उनके नेतृत्व में बिहार में जंगल राज्य नहीं था मंगल राज्य था हर तरह के लोगो का विकास हो रहा था तरक्की हो रही थी धार्मिक सौहार्द बना हुई थी हिन्दू-मुस्लिम में आपस में प्रेम था सभी लोग मिल जुल कर कर के काम करनी की बात सोचते थे लालू प्रसाद के नेतृत्व में गठित सरकार जिसमे कांग्रेस की अहम् भूमिका थी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी दोनों ने मिलकर बिहार को एक नयी दिशा दी थी एक नए रास्ता दिखाया था नई रौशनी दी थी और वो रौशनी थी विकास के लिए प्रगति के लिए आगे बढ़ने के लिए धर्मनिरपेक्षता के लिए उसमे जो लोग इस देश में धर्म के नाम पर जात के नाम पर भाषा के नाम पर बँटवारे के बात करते है जो नफरत की राजनीति करते है उसे बिलकुल ही नकार दिया गया था हमें याद है लालू प्रसाद के नेतृत्व में बनी सरकार में एक दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना थी ये बात आज हम इसलिए कह रहे है आज लालू यादव जी का जन्मदिन है उनके जन्मदिन पर हम उनको मुबारकबाद देते है आशा और विश्वास करते है उनके बताये हुई रास्ता पर बिहार आगे बढ़ेगा धर्मनिरपेक्षता बनेगा जातिवाद से ऊपर उठेगा।
लालू प्रसाद जी गरीब-गुरबों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितो, अल्पसख्यकों और जरूरतमंदों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले एक ऐसे राजनेता है जिनका जीवन मानवता को समर्पित रहा है। ये बातें बिहार के पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामायेले नबी ने कही है लालू जी के जन्मदिन के अवसर पर। खासकर में नौजवानों से अपील करता हूँ कि लोग राजनैतिक गतिविधिओ में भरपूर हिस्सा ले कर बिहार को एक नया समृद्ध, ख़ुशहाल और सौभाग्यशाली राज्य बनाने में योगदान दे। धर्म और जाति के नाम पर नफरत की राजनितिक सम्प्रदायिकता बढ़ाती है और विकास के लिए बहुत बड़ी रूकावट है इन्हे हमलोगो को एक साथ मिलकर ख़त्म करना है और बिहार को एक नई उचाईयो पर ले जाना है युवा कांग्रेस नेता शहजाद नबी ने भी लालू यादव जी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी और साथ में उनके दीर्घायु होने की कामना की.