आल इंडिया दलित मुस्लिम अधिकार मंच के जनरल सेक्रेटरी और कांग्रेस लीडर शहज़ाद नबी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के जबरदस्त प्रकोप के बाद तालाबंदी के चलते दूसरे राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मज़दूरों की घर वापसी के बाद हालात बद से बदतर हो गए है कोरोना के मामले बिहार में तेज़ी से बढ़ रहे हैं. वहीं शहज़ाद नबी ने बताया कि कोरोना को लेकर रोजगार के सभी साधन बंद हो गये हैं गांवों में जहाँ बिहार के बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढती जा रही है वहीं बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है. इस हालात से निपटने के लिए ओर गरीब और प्रवासी मज़दूरों के भलाई के लिए दरभंगा जिला के केवटी ब्लॉक स्थित रैयाम चीनी मिल को फ़ौरन चालू किया जाये ताकि इससे गरीब और मज़दूर के रोज़गार का जल्द समस्या हल हो सके.
शहज़ाद नबी ने मजीद जोर देकर कहा कि कोरोना संकट की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने राज्य लौट रहे हैं. मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार है. बड़े पैमाने पर बिहार में मजदूर लौट रहे हैं. बिहार आ रहे मज़दूरों की माली हालात दयनीय है उनलोगो की आर्थिक रूप से मदद के लिए नीतीश सरकार से अपील की है और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें सरकार जिससे बेरोजगारी की समस्या कम हो सके.
प्रेस विज्ञप्ति:आल इंडिया दलित मुस्लिम अधिकार मंच