शाही इमाम साहिब ने डी जी पी श्री दिनकर गुप्ता का आभार जताया,पटियाला का अकश दीप गिरफ्तार,विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

लुधियाना 8 अप्रैल (मेराज़ आलम ब्यूरो) पंजाब के मुसलमानों के मुख्य धार्मिक केन्द्र जामा मस्जिद लुधियाना की ओर से आज सुबह डी जी पी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता को भेजी गाई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए करवाई करते हुए पटियाला पुलिस ने अक्श दीप नामी व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बताया कि इस व्यक्ति की तरफ से लगातार शोशल मीडिया पर नाकाबिले बर्दाश्त गुस्ताखी की जा रही थी जिसकी खबर जब लुधियाना जामा मस्जिद को मिली तो फौरन लिखित शिकायत और सभी सबूत पंजाब के डी जी पी श्री दिनकर गुप्ता जी को भेजे गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए आई जी पटियाला रेंज श्री जतिंदर ओलाख, एस एस पी पटियाला सरदार मनदीप सिंह के नेतृत्व में आरोपी पर दफा 188,295a,505c,54

का तहत थाना तरीपुरी पटियाला में मुकदमा दर्ज किया गया है, शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने डीजीपी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता आईजी श्री जितेंदर और एसएसपी पटियाला सरदार मनदीप सिंह और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल का विशेष तौर पर आभार जताया कि उन्होंने समय रहते हुए शरारती तत्व को पकड़कर और देश में अमन और कानून व्यवस्था को बचाए रख

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity