लुधियाना 6 अप्रैल (मेराज़ आलम ब्यूरो ) करोना वायरस से देश की जानता को बचाने के लिए चल रहे अभियान के बीच परदेश में शरारती तत्वों की तरफ से जमात के नाम पर विषैश समुदाय के खिलाफ झूटा प्रचार कर रहे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लैकर आज जामा मस्जिद लुधियाना की ओर से नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल से पुलिस लाइन में मुलाक़ात की , इस अवसर पर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप अग्रवाल, आई जी लुधियाना रेंज सरदार जसकरन सिंह, डी सी पी श्री अश्वनी कपूर , शाही इमाम के मुख सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरार उपस्थित थे,