पंजाब:कोरोना वायरस को लेकर अमन वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष की अगवाई मे अहम हैठक का आयोजन

लुधियाना (मेराज़ आलम) अमन वेलफेयर सोसाइटी(रजि)के पंजाब प्रधान सनाउल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई जिस में सनाउल्लाह अंसारी नें कहा करोना वायरस महामारी के चलते पंजाब सरकार सभी माैल दुकानें व व्यापारिक कारखाने 31 मार्च तक बंद करने का फर्मान जारी किया है वहीं अंसारी ने कहा बहुत जरुरी होतो घर से बाहर निकलें वरना नहीं और करोना वायरस को लेकर चिंता वेक्त किया सनाउल्लाह अंसारी ने कहा करोना वायरस से निपट ने के लिये प्रशाशन हो या आम नागरीक हम सब देश हीत में लिये गए फैसले को बखुबि निभाऐं इस महामारी में सोसाइटी के सारे सदस्य सरकार और प्रशाशन एवं नागरीक के साथ खडे हैं जनता से अपिल है के वो भी सरकार प्रशाशन का साथ दें करोना वायरस महामारी को हमारी जिम्मेवारी है के उसे रोके एक दुसरे से थोडा दुरी बनाए रखे भीड़ भाड़ वाली जगह से बचे अपना हाथ साबुन से बराबर धोए सनाटाइजर का ईसतेमाल करें करोना वायरस अल्लाह तआला का अजाब समझें करोना का मरीज मिले उसे प्रशाशन के हवाले करें

अल्लाह तआला से दोआ मांगे सब ठीक होगा आप घबराएं नहीं अंसारी नें कहा मास्क पहन्ने से बेहतर है घर में रहे हाथ धोना जिन्दगी से हाथ धोने से बेहतर है एहतेयात बरतें बिना वजह घरों से निकलकर पुलिस आर्मी और डाँक्टरों की जिन्दगी से भी खेल रहे हैं ये लेग हमारी वजह से सड़कों पर है वर न उन्को किया पड़ी है सड़कों पर रहने की याद रखें घर परिवार उनकी भी है हमारी वजह से बाहर है थोडा दिमाग से काम लें अंसारी नें कहा अपने अपने परिवार के साथ साथ प्रशाशन और डाँक्टरों की सलामती की दुआ मांगे बहुत बड़ी मजबुरी के बे वजह बाहर जाते हैं तो आप देश वाशियों के साथ नहीं करोना के साथी हैं सोसाइटी आप के सेवा के लिये है हमारा हेल्पनंबर9878511292अंसारी ने कहा करोना वायरस को लेकर पुरा देश परीशान सभी मस्जिदों के जिम्मेवारों से गुजारीस है के अपने आस पास के रहने वालों का खयाल रखे जो हो सके उनकी मदद की जाए उस मोके से उपस्थित रहे जर्नल सैक्टरी ईरशादआलम कैशियर जमशैदअंसारी बलजित सींह सैक्टरी मनजुरअहमद महीला विंग प्रधान मन्तशा उप प्रधान किताबुल रहमान मोहम्मद सद्दाम कौशरअलीफिरोजअंसारी शमीम जाहीद मन्नान अन्य मौजुद रहे

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity