जर्नल डायर की सोच रखने वालों को कामयाब नहीं होने देंगे : उस्मान लुधियानवी
लुधियाना,(मेराज़ आलम ब्यूरो) : आज यहां शाहीन बाग में पंजाब की करीब 14 संघर्षशील संगठनों और धार्मिक लोगों द्वारा केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए नागरिकता शोध कानून एन.पी.आर, एन.आर.सी और दिल्ली में हुए कत्लेआम के खिलाफ हजारों लोगों ने एकत्रित होकर जबरदस्त रोष रैली निकाली। करीब सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह रोष रैली शाम 4 बजे तक चलती रही जिसें बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारी इंकलाब जिंदाबाद, फांसीबाद मुर्दाबाद, गुंडागर्दी नहीं चलेगी, कौमी एकता जिंदाबाद के नारे लगे। रैली में शामिल सभी नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता शोध कानून के साथ एन.आर.सी और एन.पी.आर का विरोध करते हुए कहा कि अपने ही देश के नागरिकों की नागरिकता पर सवाल उठाना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता के नाम पर देश में धर्म और जात-पात की शुरू की गई इस राजनीति को कभी भी कबूल नहीं करेगी। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र द्वारा बनाए गए इस काले कानून के खिलाफ देश के सभी वर्ग एकजुट हैं।
किसान नेता झंडा सिंह ने कहा कि लुधियाना शाहीन बाग में आज सभी इंकलाबी संस्थाओं की ओर से निकाली जा रही रैली केंद्र सरकार को एक संदेश है कि अगर इस काले कानून को वापस नहीं लिया गया तो हर वर्ग के लोग सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और किसी भी चुनी हुई सरकार को संविधान ने भी यह अधिकार नहीं दिया कि वह भारत की धर्मनिरपेक्षता को तोडऩे की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री और उनके नेता जनता के साथ मंदी भाषा में बात कर रहे हैं। सरेआम गोदी मीडिया के साथ धमकियां दे रहे हैं और दिल्ली व यूपी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि पंजाब की 14 संघर्षशील जत्थेबंदियों और किसान भाइयों ने आज शाहीन बाग पहुंचकर इस आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान ने कहा कि दिल्ली में दंगा नहीं हुआ बल्कि संयोजित कत्लेआम करवाया गया, केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश को गुजरात राज्य समझकर चलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत भर में केंद्र की मोदी सरकार के काले कानून के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन को छोटी मोटी साजिशों और गुंडागर्दी से दबाया नहीं जा सकता है। उस्मान ने कहा कि पंजाब में भी कुछ तत्व जर्नल डायर की नीति पर चलने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन में बैठे हुए ऐसे लोग अच्छी तरह समझ ले कि हम किसी कीमत पर अपने प्रदेश में डायर की नीति नहीं चलने देंगे।
वर्णन योग्य है कि आज लुधियाना शाहीन बाग में एकत्रित हुए हजारों लोगों को बीकेयू एकता ग्राहक के प्रधान जोगिंदर सिंह, बीकेयू एकता द केंद्र के प्रधान बूटा सिंह, बुर्ज गिल टेक्सटाइल होजरी कामगार यूनियन के प्रधान राजविंदर, नौजवान भारत सभा ललकार के आगू बिन्नी, स्टील वर्कर्स यूनियन के प्रधान हरजिंदर सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के सुरेंद्र सिंह, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के लक्ष्मण सिंह, कारखाना मज़दूर यूनियन के प्रधान लखविंदर सिंह, इंकलाबी नौजवान विद्यार्थी मंच के हर्षा सिंह, नौजवान भारत सभा के आगू अश्वनी, टेक्निकल सर्विस यूनियन के पाल सिंह के, औरत किसान और बिंदु किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, स्टूडेंट्स यूनियन के लोगों ने संबोधित किया।