लुधियाना के लखोवाल में शिक्षा जागरूकता सम्मेलन 12 को मौलाना अबुल कासिम नोमानी बतौर मुख्यातिथि होंगे शामिल

हाफिज तहसीन अहमद ने कार्यक्रम स्थल का किया जायजा

लुधियाना (मेराज़ आलम ब्यूरो) : मदरसा इस्लामिया अरबीया हिफजुल कुरान की ओर से गांव लखोवाल नजदीक कोहाड़ा चंडीगढ़ रोड लुधियाना में एक दिवसीय प्रभावशाली शिक्षा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन 12 मार्च को होगा, जिसमें मुख्यातिथि हजरत मौलाना अबुल कासिम नोमानी ङ्क्षप्रसीपल दारुल उलूम देवबंद होंगे। इसकी जानकारी मदरसा के मोहतमिम कारी याकूब कासमी ने दी।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मौलाना इरतकाउल हसन मुफ्ती आजम पंजाब, हाफिज तहसीन अहमद पूर्व सीनियर वाइस चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब सरकार, मुफस्सिर-ए-कुरान मुफ्ती फैजुल वहीद जम्मू के अलावा बड़ी संख्या में विद्वान और शायर पधार रहे हैं। मदरसे के 7 हाफिजों की दस्तारबंदी होगी। आज इस संबंध में हाफिज तहसीन अहमद ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और उसके प्रति जागरूकता पैदा करना है।

इस अवसर पर कारी याकूब कासमी, महताब आलम कासमी, बाबू दीन, आलमदीन, अमीर-ए-जमात मो. याकूब, मासूम अली, कारी जमशेद, मो. अफसर, मो. अली, मौलाना अनवर, हाजी जहूर, मो. इस्लाम, हाजी मुस्तकीम, हाजी रोशनदीन, मो. रमजान, मो. बशीर, मक्खनदीन, सैफ अली, शानदीन आदि मौजूद थे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity