लुधियाना शाहीन बाग में बारिश में भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

– संप्रदायक ताकतों की धमकियों से डरने वाली नहीं बेटियां : आईशा खातून

लुधियाना 6 मार्च (मेराज़ आलम ब्यूरो) : आज यहां दाना मंडी में चल रहे केंद्र सरकार के खिलाफ शाहीन बाग प्रदर्शन के 24वे दिन तेज बारिश और आंधी के बीच भी बेटियों की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी आईशा खातून ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सी.ए.ए और एन.आर.सी., एन.पी.आर के नाम पर बनाए जा रहे काले कानून का विरोध संविधान और भारत की अखंडता की रक्षा के लिए है जो भी संप्रदायिक ताकते शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ धमकियां देकर इसे रोकना चाहती हैं वह समझ लें की देश की बेटियां किसी से डरने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि लुधियाना शाहीन बाग से केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। आईशा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन के द्वारा अपनी बात कहना हर एक भारतीय का हक है और जो भी लोग इस हक को छीनना चाहते हैं उनकी मानसिकता आजाद भारत के संविधान से मेल नहीं खाती उन्हें चाहिए कि एक बार फिर से वह संविधान का अध्यन करें ताकि उन्हें भारत वंश और भारत के संविधान के प्रति अपने ख्यालात सही करने का अवसर मिले।

आईशा ने कहा कि दिल्ली में शाहीन बाग आंदोलन को खत्म करने के लिए वहां के संप्रदायक लीडरों ने जो दंगे करवाए हैं वह पूरे भारत के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि विश्व का इतिहास है कि आप सच्चाई को जितना दबाओगे वो उतना ही उभर के सामने आएगी। आज शाहीन बाग प्रदर्शन में सुफियां बाग से बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के काफिले शाहीन बाग पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ मुहम्मद साबिर, हाजी मुहम्मद ताहिर, हाजी अब्दुल गफ्फार, समुन सैफी, इश्तियाक अहमद, आरिफ अंजुम,अरशद हुसैन, कारी मंसूर, मौलाना हिफ्ज़्जुर रहमान, मुहम्मद इमरान, सज्जाद आलम, मुहम्मद आबिद अंसारी उपस्थित हुए।

गुरुद्वारा साहिब के पानी से वजू कर अदा की नमाज

लुधियाना शाहीन बाग प्रदर्शन के आज 24वे दिन तेज बारिश और आंधी की वजह से सारी व्यवस्था चरमराने के बाद नमाज के समय गुरुद्वारा दुख निवारण साहब से पानी का टैंकर पहुंचा, जिससे वजू करके सैकड़ों मुसलमानों ने शाहीन बाग में जुम्मे की नमाज अदा की और नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने भारत में अमन और भाईचारे के लिए विशेष दुआ करवाई।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity