लुधियाना शाहीन बाग में पांचवे दिन कीर्तन दरबार का आयोजन

केंद्र सरकार की नफरत की राजनीति का जवाब भाईचारे से दे रहे हैं : नायब शाही इमाम

लुधियाना 16 फरवरी (मेराज़ आलम) लुधियाना दाना मंडी में शाहीन बाग प्रदर्शन के पांचवें दिन नामदेव कालोनी से मुहम्मद मेहरदीन, मुहम्मद रिजवान सैफी, मुहम्मद मुख्तार, हाजी यूसूफ शमीम रियाज, मुहम्मद राशिद और मुहम्मद हारुन की अगुवाई में जत्था शामिल हुआ, वहीं बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग स्थानों से महिलाऐं व पुरूष पहुंचते रहे। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता बिल को धर्म आधारित बनाने की वजह से देश भर में जन आंदोलन चल रहा है। लुधियाना दाना मंडी में शाहीन बाग नामी प्रदर्शन में आज आपसी भाईचारे प्यार और मोहब्बत का अलौकिक नजारा उस समय देखने को मिला जब सिख फॉर एलाइंस द्वारा भाई गुरमीत सिंह, भाई प्रदीप सिंह, भाई संदीप सिंह ने कीर्तन किया। पंडाल में मौजूद सभी हिंदू, सिख, मुस्लिम, दलित और रविदासीया भाईचारे के लोगों ने श्रद्धा और मोहब्बत के साथ कीर्तन सुना। प्रदर्शन में सिख फॉर एलाइंस के गुरसाहिब सिंह, अमन सिंह प्रधान पंजाब अंबेडकर नवयुवक सभा इंदरदीप सिंह, मुहम्मद नदीम, मुहम्मद शमसुद्दीन, मुहम्मद मुस्तकीम, सुरेंद्र सिंह इंकलाबी, इंदरजीत सिंह एडवोकेट संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटी, श्री गुरुदयाल सहोता मूलनिवासी संघ, मुहम्मद मेराज कुंदनपूरी, मुहम्मद अशरफ इकरा सोसाइटी गुलाबी बाग ने भी संबोधन किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की जा रही नफरत की राजनीति का जवाब हम आपसी भाईचारे प्यार और मोहब्बत को बनाकर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज लुधियाना के शाहीन बाग में लगाए गए कीर्तन दरबार से देशभर में कौमी एकता का एक बड़ा संदेश पहुंचा। नायब इमाम ने कहा कि आने वाले दिनों में भी सी.ए.ए. और एन.आर.सी. का विरोध इसी तरह जारी रहेगा और अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधि यहां पर आकर अपना पक्ष रखेंगे।

वर्णन योग्य है कि लुधियाना शाहीन बाग में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को सिख भाईचारे से सरदार गुरप्रीत सिंह विंकल ने अपने साथियों के साथ लंगर की सेवा निभाई।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity