लुधियाना में सैकड़ों महिलाओं का केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

देश की एकता और अखंडता के लिए आवाज उठती रहेंगी : जरीना इकबाल

लुधियाना 15 फरवरी (मेराज़ आलम) : शहर की दाना मंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे शाहीन बाग नामी प्रदर्शन में आज चौथे दिन गुलाबी बाग कॉलोनी से कारी मुजाहिद आलम, हाजी मुहम्मद इश्तियाक, हाजी साजिद अली, साबिर इकबाल प्रधान, अब्दुल गफ्फार, मास्टर आफताब आलम, हाजी सरफराज अहमद, बब्बू अंसारी, जफरुद्दीन मुहम्मद यामीन, हाजी शहाबुद्दीन, हाजी मुहम्मद कासिम, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद अशरफ और इस्लामुद्दीन के साथ बड़ी तादाद में महिलाएं पहुंची।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गुलाबी बाग की जरीना इकबाल ने कहा कि भारत की विशेषता है कि यहां अलग-अलग धर्म और जातियों के लोग एकता के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश भक्ति आंदोलन भारत की जनता की आवाज है जिसे केंद्र की मोदी सरकार दबा नहीं सकती देश की बेटियों ने यहां आज एक आवाज में कहा कि अगर हमें अपने वतन की एकता और अखंडता के लिए कुर्बानी देनी पड़ी तो हमारी जान हाजिर है। आज लुधियाना शाहीन बाग में औरतों के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न इलाकों से मर्द भी पहुंचे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी आज अपनी हाजिरी लगाई। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि केंद्र के खिलाफ पंजाब की धरती से किया जा रहा है यह जन आंदोलन समय की जरूरत के मुताबिक है और उन्होंने कहा कि सबसे खास बात इस आंदोलन की यह है इसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सा ले रहे हैं और यही भारत वंश की विशेषता है कि यहां सदियों से सभी पंथों के लोग अनेकता में एकता को लेकर चल रहे है।

वर्णन योग है कि आज के इस प्रोग्राम में गुलाबी बाग से आई कुछ लड़कियों ने देशभक्ति के तराने सुनाए जिसे सुन कर हर तरफ इंकलाब जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। प्रदर्शनकारी इंकलाब जिंदाबाद हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, दलित और इसाई आपस में है भाई-भाई की नारेबाजी कर रहे थे। आज के प्रदर्शन में गुलाबी बाग मदीना मस्जिद कमेटी की ओर से दोपहर का और शाम को लंगर लगाया गया। प्रदर्शन को प्रोफेसर जयपाल सिंह, रंजीत सिंह, अवतार सिंह बोपाराए, साबिर इकबाल ने भी संबोधन किया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity