गोलियां चलाकर संप्रदायिक ताकते हमें डरा नहीं सकती – नायब शाही इमाम
लुधियाना 2 फरवरी (मेराज़ आलम) : आज यहां राहों रोड पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से बनाए गए नागरिकता कानून के खिलाफ बहुत बड़ी संख्या में हजारों मर्द और औरतों ने जबरदस्त रोष रैली की, रैली में मौजूद लोग इंकलाब जिंदाबाद कौमी एकता जिंदाबाद आवाज दो हम एक हैं गोलीबारी नहीं चलेगी गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे,इस अवसर पर डा. एच एस भाटिया, रमनजीत लाली,हक की आवाज के प्रधान मुहम्मद आबिद अंसारी चेयरमैन मुहम्मद सज्जाद मुहम्मद हाशिम ,नाजिम अंसारी मास्टर फिरोज अब्दुल शकूर मांगट , मुहम्मद जमील, मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी ,सिकंदर ,मुहम्मद हारुन विशेष तौर पर उपस्थित थे,
रैली को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सी.ए.ए के नाम पर देश में लोगों को बांटना चाहती है,उन्होंने कहा कि यह देश सभी का बराबर है यहां किसी भी विशेष धर्म के नाम पर बनाए जाने वाले किसी भी कानून को हरगिज़ स्वीकार नहीं किया जाएगा,दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया में बीते 2 दिन में दो संप्रदायिक व्यक्तियों की तरफ से चलाई गई गोलियों की निंदा करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने दो टूक कहा कि गुंडे कान खोलकर सुन ले कि उनकी गोलियों से भारत की जनता डरने वाली नहीं है,
उन्होंने कहा कि धमकियां देने वाले और गोलियां चलाने वाले देश के संविधान के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं जिसे देश का कोई भी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई दलित व अन्य जाति को मानने वाला कभी बर्दाश्त नहीं करेगा,नायब शाही इमाम ने कहा कि देश भर में सरकार के खिलाफ हो रहे आंदोलन को जाति का रंग देने में केंद्र की सरकार बुरी तरह नाकाम हो गई है जनता ने उनको यह समझा दिया है कि सी.ए.ए और एनआरसी का मसला किसी विशेष समुदाय व धर्म का नहीं यह भारत के प्रत्येक व्यक्ति के आत्मसम्मान का मामला है।