धर्म के नाम पर देश को बांटा जा रहा है : कलीम आजाद
जालंधर 29 जनवरी (मेराज़आलम)
सीएए और एनपीआर एनआरसी के विरोध में भारत बंद की कॉल को देखते हुए आज मस्जिद ए कुबा खाम्बरा में मजहर आलम, जब्बार खान , अब्दुल सत्तार ठेकेदार, अयूब जोहरी और अलाउद्दीन चांद की अध्यक्षता में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई
बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ विभिन्न समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इकट्ठे होते हुए केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए सिटीजन अमेंडमेंट बिल सी ए ए. के विरोध मैं जमकर रोष प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के पुतले जलाए और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम डीसीपी बलकार सिंह और सुडर विजी को मेमोरेंडम सौंपा।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मो.कलीम आजाद और मजहर आलम ने कहा कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जिसको लंबी गुलामी के उपरांत कुर्बानियां देकर हमारे देश के सभी वर्गों और धर्मों के लोगों द्वारा आजाद करवाया गया था और हमारे देश के जान यही धर्मनिरपेक्षता को हमारे स्वतंत्रता संग्रामियों, नेताओं और सभी धर्मो / वर्गों के लोगों को बराबर का अधिकार दिए गए हैं। परन्तु हमारे देश की केंद्र सरकार द्वारा हमारे धर्मनिरपेक्षता वाले संविधान पर सिटीजन अमेंडमेंट बिल में मुस्लिम समाज को बाहर रखकर संविधान की धर्मनिरपेक्षता वाली सोच पर चोट मारने और सारे देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की गई है। आने वाले समय में भी केंद्र सरकार द्वारा अन्य किसी धर्म के लोगों को भी इससे बाहर किया जा सकता है, जो कि निंदनीय है इसलिए हम इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं।
एडवोकेट नईम खान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर भारत के माननीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर, शमशाद ठेकेदार, चिंटू ठेकेदार, मोहम्मद मुस्तफा ,अयूब जोहरी ,अख्तर सलमानी, अलाउद्दीन चांद ,एस एस हसन , रजा ए मुस्तफा , मोहब्बत अली , दानिश अंसारी ,अब्दुल शकूर, डॉक्टर इम्तियाज ,कयूम ठेकेदार, अली हुसैन सलमानी , नदीम सलमानी ,शहजाद सलमानी , समीउल्लाह ,मोहम्मद निराले , शकील , हैदर बाबा खेल , हाजी अहमद करतारपुरी , लियाकत गुर्जर , मोहम्मद आजाद बेकरी वाले,
फोटो कैप्शन
भारत बंद के दौरान खांब्रा में टायर जलाते हुए मुस्लिम भाईचारे के लोग
कंपनी बाग चौक में मोदी सरकार का पुतला जलाते हुए मुस्लिम भाईचारे के लोग
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम डीसीपी बलकार सिंह को मेमोरेंडम देते हुए मुस्लिम भाईचारे के लोग