तेहरान। अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के रेवोलुशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद मध्य-पूर्व में युद्ध के बादल छा गए हैं। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और सोशल मीडिया पर वर्ल्ड वॉर थ्री ट्रेंड कर रहा है। हर किसी की निगाहें इस बात पर हैं कि ईरान इसका बदला कैसे और कब लेगा क्योंकि ईरान ने कसम खाई है कि वह सुलेमानी की मौत का बदला अमेरिका से लेकर रहेगा। इस बीच कासिम सुलेमानी के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे रुहानी से कासिम की बेटी जैनब ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात कर पूछा है कि उनके पिता की मौत का बदला कौन लेगा।
हर कोई सुलेमानी की मौत का बदला लेगा
इस पर रुहानी ने कहा कि हर कोई सुलेमानी की मौत का बदला लेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भयावाह गलती की है। अमेरिकी लोगों को इस आपराधिक कृत्य के लिए न सिर्फ आज, बल्कि भविष्य में भी अंजाम भुगतने होंगे। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि सुलेमानी एक शहीद हैं और उनके खून का बदला ईरान लेगा। जैनब ने कहा है कि उनके पिता की मौत उन्हें तोड़ नहीं पाएगी और अमेरिका को यह जान ले कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।
आप मेरे पिता से दुश्मनी करते हुए उनकी बराबरी नहीं कर सके, इसलिए आपने उन्हें मिसाइलों से निशाना बनाया। अगर आप इतने सक्षम होते, तो आपने आमने-सामने से उनका मुकाबला किया होता। जैनब ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि हिजबुल्लाह उसके पिता के हत्यारों से बदला जरूर लेगा। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के रुख को भांपते हुए पहले ही ट्वीट कर कहा कि ईरान बदला लेने की धमकी दे रहा है।
मैं ईरान को चेतावनी देना चाहता हूं कि हमने ईरान के 52 ठिकानों को टारगेट किया है। अगर ईरान ने किसी अमेरिकी नागरिक या अमेरिकी ठिकाने पर हमला किया, तो इन 52 जगहों पर बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमले किए जाएंगे इसलिए अमेरिका को और ज्यादा धमकी नहीं चाहिए।