साना: येमेनी सेना के प्रवक्ता याह्या सरी ने यमन में सऊदी अरब के हवाई हमलों में कमी के संबंध में संयुक्त राष्ट्र के दूत मार्टिन गरीफटस के दावे को खारिज कर दिया है। याह्या ने कहा कि पिछले 48 घंटों में सऊदी अरब के हवाई हमले जारी रहे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने इस अवधि में कम से कम 12 हवाई हमले किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के दूत ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि यमन में सऊदी अरब के हमलों में 80 प्रतिशत कमी आई है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने अमरीका और इसराइल का समर्थन और सहयोगी देशों के साथ मिलकर छब्बीस मार्च दो हज़ार पंद्रह से यमन पर बर्बर जारहयतों का सिलसिला शुरू कर रखा है। इस दौरान सऊदी हमलों में दसियों हज़ार येमेनी नागरिक शहीद और घायल हुए हैं जबकि दसियों लाख येमेनी निवासी अपने घर बार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं।
यमन की घेराबंदी जारी रहने के कारण येमेनी जनता को गंभीर कुपोषण और चिकित्सा सुविधाओं और औषधीय अभाव का सामना है