फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास ने कहा है कि स्वाधीन फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का गठन ज़रूर होगा और बैतुल मुक़द्दस उसकी राजधानी होगी।
सोमवार को अब्बास ने मिस्र के शरमुश्शेख़ में अरबी और यूरोपीय देशों के दो दिवसीय सम्मेलन में कहा, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के गठन का हर वह प्रस्ताव असफल हो जाएगा, जिसमें बैतुल मुक़द्दस को फ़िलिस्तीन की राजधानी क़रार नहीं दिया जाएगा।
महमूद अब्बास ने कहा, फ़िलिस्तीनी समस्या के समाधान के बग़ैर अरब व इस्लामी देशों से ज़ायोनी शासन के संबंध सामान्य करने की इस्राईल और अमरीका की कोशिश सफल नहीं हो सकती।
फ़िलिस्तीन विरोधी ट्रम्प प्रशासन की नीतियों की आलोचना करते हुए फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख ने कहा, वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय नियमों की अवहेलना कर रहा है, इसलिए ज़ायोनी शासन और फ़िलिस्तीनियों के बीच वह मध्यस्थतता की योग्यता नहीं रखता है