मढौरा में अपराधियों का तांडव,बीच बाजार में SIT टीम पर किया फायरिंग,दो की मौत एक कि हालत गंभीर

परवेज़,सिवानी:मृतक सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार साह, एसआईटी प्रभारी और सिपाही मो अफरोज के रूप के रूप में हुई पहचान, जख्मी हवलदार रजनीश पटना रेफर, मढौरा में अपराधियों ने पुलिस की सबसे सक्रिय एसआईटी टीम पर मढौरा मुख्य बाजार में* अत्याधुनिक हथियार से अन्धादुद फायरिंग कर की, जिससे बाजार में दहसत मच गई,

दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए, घटना की सूचना पुलिस को दी मढौरा पुलिस घटना स्थल पहुची तो बेलोरो में एसआईटी के प्रभारी मितलेश कुमार साह और एक सिपाही की मौत हो चुकी थी जबकि हवलदार रजनीश के जांघ में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity