मऊआइमा एजुकेशनल सोसायटी की अहम् मीटिंग:अल्ताफ हुसैन अध्यक्ष और मोतामिद इलाहाबादी उपाध्यक्ष घोषित

20 जुलाई 2019 मऊआइमा इलाहाबाद ,
मऊआइमा क़स्बे के प्रसिद्ध समाजसेवी उमैर जलाल की सरपरस्ती और मऊआइमा के वरिष्ट पत्रकार सईद अंसारी की निगरानी में मऊआइमा एजुकेशनल सोसाइटी का गठन किया गया जिसकी अहम मीटिंग मोहल्ला पूरा मियांजी में आयुजित हुयी ,जिसमे युवा आलिम मुफ़्ती फजलुर्रहमान इलाहाबादी ने कहा इल्म का सीखना हर मुसलमान के लिए फ़र्ज़ है ,उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा ,इस तंज़ीम के गठन का मक़सद यह है कि हमारे युवा तालीम के मैदान में आगे बढ़ें

,अम्मार अंसारी ने कहा युवायों को तालीम के मैदान में आगे चाहिए ,उन्होंने कहा आज ज़रूरत इस बात की है हमारे युवा ज़बान और कलम को मज़बूत करें और ज़बान और कलम के जरिए क़ौम और देश की सेवा करें ,समीक अंसारी नाज़िश कुरैशी ने भी सभा को संबोधित किया ,अल्ताफ हुसैन को अध्यक्ष अम्मार अंसारी और मोटामिद इलाहाबादी उपाध्यक्ष सलमान सिद्दीकी उवैस अंसारी और मोहम्मद अफ़ज़ल को कोषाध्यक् घोषित किया गया ,भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे ,

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity