प्रेस रिलीज़/शाकिब रजा,सीतामढ़ी:देश में लगातार हो रहे एक के बाद एक मोब लिंचिंग की घटनाओं पर अल्पसंख्यक एकता मंच द्वारा सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड में सैकड़ों लोगों के साथ इसे रोकने के लिए और देश में अमन चैन व शांति कायम रखने के लिए किया गया विशाल विरोध प्रदर्शन
अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मो० तनवीर अहमद ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा की मोब्लिचिंग में तबरेज अंसारी को बेरहमी से पिट -पिट कर हत्या किय जाने पर करि सब्दो में निंदा किया ! निंदा प्रस्ताव लाकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए .राष्टपति ,प्रधानमंत्री से मांग की तबरेज अंसारी के हत्यारे को फांसी दी जाय ! तबरेज अंसारी के परिवार को 25 लाख व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ! मोब्लिचिंग घटना को रोकने के लिए लोकसभा में सख्त कानून बनाया जाए ताकि घटना को रोक जा सके
अल्पसंख्यक एकता मंच के जिला अध्यक्ष मो० मुर्तुजा ने कहा की आय दिन मुस्लिम नौजवान को गौ मास , जय श्री राम , जय हनुमान के नाम पर हत्या किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है अगर सरकार व प्रशासन इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो अल्पसंख्यक एकता मंच आंदोलन करेगी !
प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी सागर शाह ने कहा की अल्पसंख्यक समुदाय के विरुद्ध कुछ संगठन द्वारा साजिश रच कर नौजवानो को टारगेट किया जाता रहा ! तबरेज अंसारी का जब वीडियो वायरल हुवा तब जाकर पता चला की मुस्लिम नौजवान को को हत्या कराने योजना चलाया जा रहा है लेकिन इस तरह का घटना तेजी से आगे बढ़ रहा है जबकि हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में अल्पसंख्यकों का बहुत बड़ा योगदान रहा ! भारत के सविधान में डा० भिव राव अम्बेडकर ने कहा था की अल्पसंख्यक व दलित महादलित को अपरोक्ष रूप से विरोध किया करते थे
इस धरना प्रदर्शन में शामिल
युवा पर्दिश सचिव शाकिब राजा मो० तबरेज ,जिला पार्षद मो० नेयाज , पूर्व मुखिया बाबर अली मो० नेमत , कमरे आलम उर्फ़ नाजिम ,मौलाना अहमद रजा , मो० जाकिर , मो० निजाम , मो० फारूक, अब्दुल्लाह वहाब , जावेद अहमद , मो० तौसीफ , मो० आबिद , दिलकश खान सहित दर्जनों अल्पसंख्यक नेता मौजूद थे