मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:ब्रिटेन में चल रहे प्रधानमंत्री पद की रेस का भारत और पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ गया है. पाकिस्तानी मूल के ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद इस रेस में शामिल हो गए हैं. इस वक्त ब्रिटेन के गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता साजिद जाविद ने कंजर्वेटिव पार्टी के चुनाव में शामिल होने की मंशाल जाहिर की है. साजिद के पिता भारतीय थे जबकि उनकी मां पाकिस्तानी थीं. हालांकि देश की आजादी के साजिद का परिवार पाकिस्तान चला गया. 1960 के दशक में साजिद जाविद के पिता ब्रिटेन चले गए और वहीं पर अपना करियर संवारा.
ब्रिटेन की कैबिनेट में सबसे सीनियर मंत्री का पद संभाल रहे साजिद जाविद ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया और इस बात की घोषणा की. साजिद जाविद के मुताबिक, ‘‘मैं अगले कंजर्वेटिव नेता के चुनाव और अपने महान देश के प्रधानमंत्री पद के लिये खड़ा होने जा रहा हूं. हमें विश्वास को बहाल करने, एकजुटता लाने और समूचे ब्रिटेन में नये अवसरों को पैदा करने की आवश्यकता है. सबसे पहले तो हमें ब्रेक्जिट की आवश्यकता है. मेरी मदद के लिये ‘टीम साज’ का हिस्सा बनें.”
I’m standing to be the next leader of @Conservatives & Prime Minister of our great country. We need to restore trust, bring unity and create new opportunities across the UK. First and foremost, we must deliver Brexit. Join @TeamSaj to help me do just that #TeamSaj pic.twitter.com/qfH1lLNusQ
— Sajid Javid (@sajidjavid) May 27, 2019
बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और ब्रिटेन की पीएम टेरेसा मे ने 7 जून को अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. थेरेसा मे देश को यूरोपियन यूनियन से बाहर ले जाना चाहती हैं, लेकिन इस प्रयास में उन्हें मनमाफिक सफलता नहीं मिली है. इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुन रही है. साजिद जाविद की दावेदारी के साथ ही वे कंजर्वेटिव पार्टी में पीएम रेस के रेस के लिए किस्मत आजमा रहे नौवें उम्मीदवार हो गए हैं. पीएम रेस में शामिल दूसरे कैंडिडेट हैं, बोरिस जॉनसान, माइकल गोव, रोरी स्टीवर्ट, जर्मी हंट, मैट हैनक और पूर्व मंत्री डॉमिनिक राब, एस्थर मैकवे और एंड्रिया लीडसम.
49 साल के साजिद जाविद के पिता 1960-61 में जब पाकिस्तान आए तो वे मुफलिसी की हालत में थे. उनकी जेब में तब एक मात्र पाउंड था. उन्होंने ब्रिटेन में बस चलानी शुरू की और इसी के साथ शुरू हुआ विलायत में खुद को स्थापित करने का सफर. साजिद जाविद अपने पिता के संघर्ष की इस कहानी को अक्सर दोहराते हैं.
साजिद जाविद को थेरेसा मे ने मई 2018 में ब्रिटेन का गृह मंत्री बनाया था. जाविद पहली बार 2010 में ब्रॉम्सग्रोव इलाके से सांसद बने थे. इससे पहले वह कम्युनिटीज, लोकल गवर्नमेंट और हाउसिंग मंत्री का पद संभाल चुके हैं. साजिद जाविद चर्चा में तब आए जब उन्होंने 19 साल की ब्रिटेन की मुस्लिम लड़की शमिमा बेगम की नागरिका छीन लेने का फैसला लिया था. शमिमा बेगम ब्रिटेन से सीरिया भाग गई थी और आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ शामिल हो गई थी.
राजनीति में आने से पहले साजिद जावीद इंवेस्टमेंट बैंकर थे. पीएम पद के लिए उनकी दावेदारी का ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय भी समर्थन कर रहे हैं. हाल ही साजिद जावीद ने भारत के साथ मजबूत संबंधों की पैरवी की थी.(इनपुट आजतक)