मुस्लिमों के खिलाफ बयान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर पर अंडे से हमला

न्यूजीलैंड के क्राइंस्टचर्च पर नृशंस हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर पर एक युवा शख्स ने अंडे से हमला कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के विवादित सीनेटर फ्रेजर एनिंग मेलबर्न में पत्रकारों से बात कर रहे थे तभी ये वाकया हुआ.

ये पूरी घटना पत्रकारों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इस घटना का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो में एनिंग पत्रकारों से बात करते दिख रहे हैं. तभी एक युवा शख्स पीछे से आता है और सीनेटर के सर पर अंडा पटक देता है. गुस्साये एनिंग तुरंत पीछे मुड़ते हैं और इस शख्स को घूसा मारने लगे. तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ा इसके बाद उन्होंने इस शख्स को छोड़ा.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई के क्वींसलैंड से सीनेटर फ्रेजर एनिंग ने कहा था कि न्यूजीलैंड में प्रवासियों की बढ़ोतरी इस हमले के कारणों में से एक है. उन्होंने शुक्रवार को कहा था, “न्यूजीलैंड की गलियों में खून खराबे का असली कारण इमीग्रेशन प्रोग्राम है, जिसकी वजह से कट्टरपंथी मुस्लिमों को न्यूजीलैंड में आने का मौका मिला.”

सीनेटर फ्रेजर एनिंग के इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा हुई. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन ने एनिंग के बयान ‘कुरुप’ और ‘खेदजनक’ बताया. उन्होंने कहा कि उनके बयान का ऑस्ट्रेलिया में कोई महत्व नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन ने कहा, “सीनेटर फ्रेजर एनिंग द्वारा इस हिंसक, दक्षिणपंथी और आतंकी हमले के लिए इमीग्रेशन प्रोग्राम पर आरोप लगाया दुर्भाग्यपूर्ण है, इन विचारों को ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नहीं है, ऑस्ट्रेलियाई संसद की बात तो छोड़ ही दीजिए.”

बता दें कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए इस आतंकी हमले में ब्रेंटन टैरेंट नाम के एक ऑस्ट्रेलियाई मूल के शख्स ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. इस हमले में अबतक 49 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में 6 भारतीय मुस्लिम भी शामिल हैं. इनमें 4 गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि दो हैदराबाद के रहने वाले हैं.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity