तमन्ने नाम का एक लड़का मुजरिम है जिस पर अपहरण और कत्ल का केस दर्ज कर लिया गया है वह घर से फरार है इसलिए पोस्टर जारी करके 1 महीने का मौका दिया गया है अगर मुजरिम 1 महीने में खुद हाजिर नहीं होता है तो फिर उसकी कुर्की जब्ती होगी
एम कैसर सिद्दीक़ी,सीतामढ़ी:नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का एक और शर्मनाक मामला अब बिहार के सीतामढ़ी जिला में सामने आया है जहां एक 9 वर्षीय लड़की के साथ पहले बलात्कार की गई उसके बाद निर्मम हत्या करके जंगल में फेंक दिया गया लगभग 15 दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक मुजरिम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है मिल्लत टाइम्स को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी जिला में रीगा थाना से करीब 1 गांव भगवानपुर पिपराही है वहां 55 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद की चाय की दुकान है 4 जनवरी को सुबह 7:30 बजे उनकी 9 वर्षीय लड़की (सजरीना खातून) दूसरे मोहल्ले में दूध लाने गई थी जिसके बाद वह दोबारा आई ही नहीं बहुत समय गुजर जाने के बाद जब लड़की घर नहीं आई तो लोगों ने खोजना शुरू कर दिया
दूधवाले ने कहा कि लड़की आपकी दूध लेकर यहां से निकल गई थी रास्ते में एक स्कूल के पास दूध का डब्बा मिला और गन्ने के खेत में लड़की का चप्पल भी परा हुआ था इसी दिन पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई पुलिस आई और इसने भी ढुंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला 6 दिनों बाद 9 जनवरी को लड़की की लाश बगल के कंवारी गांव के एक खेत में पड़ी हुई मिली जिस पर बलात्कार और कत्ल के निशान थे पीड़िता के भाई ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार करने के अलावा इसके साथ बेहूदा हरकत भी की गई थी और इसकी गुप्त अंग में कपड़ा भी डाल दिया गया था 4 जनवरी के बाद ही पुलिस में लापता की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दी गई लाश मिलने के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हो सका है
वहां के मुखिया शम्स आलम ने बताया के बगल के गांव बनवा मोहल्ले का एक तमन्ने नाम का एक लड़का यहां चाय पीने आता था उससे पहले भी वह लड़की को परेशान किया था इस पर शक है f.i.r. में भी उसका नाम दर्ज है और उस मामले के बाद वह पूरे परिवार के साथ यहां से फरार हैं पुलिस कोशिश कर रही है लेकिन मुजरिम हाथ नहीं लग रहा है
रीगा थाना के एसएचओ ललन कुमार ने मिल्लत टाइम्स से बात करते हुए कहा कि तमन्ने नाम का एक लड़का मुजरिम है जिस पर अपहरण और कत्ल का केस दर्ज कर लिया गया है वह घर से फरार है इसलिए पोस्टर जारी करके एक महीना का समय दिया गया है अगर मुजरिम 1 महीने में खुद हाजिर नहीं होता है तो फिर उसकी कुर्की जब्ती होगी एस एच ओ ने यह भी कहा कि लड़की के साथ बलात्कार भी हुई थी लेकिन अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए यह एक्ट नहीं लगाई गई है रिपोर्ट आने के बाद रेप का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा