– मौलवी ओवस जांच में बेकसूर साबित होंगे : मुहम्मद जमील
– किसी बेकसूर को बदनाम ना किया जाए : अतीक उर रहमान
– देश की सुरक्षा प्रथम इस से कोई समझौता नहीं : उस्मान रहमानी
मिल्लत टाइम्स,लुधियाना: बीते दिन राहों रोड मदनी मस्जिद मदरसा में एन.आई.ए की तरफ से की गई करवाई के बाद आज शहर की सभी मस्जिदों के इमाम और प्रबंधकों की जामा मस्जिद में विशेष मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने की। इस अवसर पर अतीक उर रहमान लुधियानवी, आरजेडी के अध्यक्ष मुकीद आलम, बैंस ग्रुप से शेर खान, सूफिया बाग मस्जिद से जफर आलम, साबिर आलम,नूर उल हक,बिलाल खान कुंदनपुरी मस्जिद,अब्दुल शकूर मस्जिद नूर नर्सरी, मौलाना कुतबुदीन मस्जिद गिलां,मास्टर आफताब,मुफ्ती आरिफ,मौलाना मुजाहिद,हाफिज इजहार आलम, रईस अहमद गुलाबी बाग टिब्बा रोड, इसरार तरीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, मुफ्ती मुहम्मद ईनाम, डाक्टर इदरीस एल ब्लॉक मस्जिद,अल्ताफ जोशन गिल चौंक मस्जिद, रहमत अली सिराजदीन शेरपुर, मिज़ान उर रहमान जोगियाना मस्जिद, मुजीब उर रहमान कबीर नगर मस्जिद, मुफ्ती साकिब यूनिर्वसिटी मस्जिद, मुफ्ती हक नवाज मस्जिद बाड़ेवाल,मुफ्ती खालिक पुनीत नगर, सूरज अंसारी रामनगर मुंडिया, मौलाना नबी जान हैबोवाल, मौलाना आले कबीर मस्जिद भट्टिया, इरशाद फतेहगढ़, उबेद उर रहमान मस्जिद खुड्ड मोहल्ला, मौलाना साजिद गुलाबी बाग मदरसा,मौलाना फारुक, नसिबुदीन, हाशिम अंसारी राहों रोड, शमशाद कुरैशी, हाफिज शाहनवाज,मौलाना आकिल, हाफिज नाजिम ताजपुर रोड ,मौलाना नियामुदीन मस्जिद गिल चौंक, मौलाना फिरोज, हाफिज फारुक लोहारा, मुहम्मद इस्माईल, मौलाना मुहम्मद आइनन आलम दाना मंडी, मौलाना हबीब उर रहमान मस्जिद राम नगर, मौलाना मौला बख्श कादरी, मौलाना अता मुहम्मद अशरफी, हाफिज सलीम अशरफी, मौलाना आसिम कोट मंगल सिंह, हाफिज आलीशान गियासपुरा, कारी लुतफुर रहमान, अब्दुल मलिक त्यागी,खालिद रजा, हकीम मुहम्मद उसमान त्यागी सलेम टाबरी, शाही इमाम के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
मीटिंग को संबोधित करते हुए शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने इस घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि सच क्या है इसका पता तो जांच पूरी होने पर ही लगेगा लेकिन भविष्य में ऐसी कोई नोबत ना आए इस पर गम्भीरता से विचार करना होगा। शाही इमाम ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नही होता, उन्होंने ने सभी मस्जिदों के इमामों और प्रबंधकों को स्पष्ट कहा कि खुदा के घर के सम्मान की जिम्मेारी प्रबंधकों की है। शाही इमाम ने प्रबंधकों को सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और समाज व देश की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का आदेश भी दिया। मदनी मस्जिद राहों रोड के प्रधान मुहम्मद जमील ने मीटिंग में सारे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी उच्च अधिकारियों से बात हुई थी उन्हे यकीन है कि मदनी मस्जिद मदरसा के मौलवी ओवैस इस जांच में बेकसूर साबित होंगे और उन्हे छोड़ दिया जाएगा।
इंडियन मुस्लिम काउंसिल पंजाब के अध्यक्ष अतीक उर रहमान ने कहा कि मस्जिद से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है, हम समझते है कि किसी बेकसूर को बदनाम नहीं किया जाएगा। समाज सेवी मुहम्मद जफर ने कहा कि यह घटना बड़ी ही दु:ख दाई है हमें आपस में मिल कर सहयोग करते हुए ऐसी घटनाओं को रोकना होगा। मुकीद आलम अध्यक्ष आरजेडी पंजाब ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिएं राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में कुछ ऐसा बनाए की कारवाइयों के बीच धार्मिक स्थलों का नाम ना आए ताकि इनकी पवित्रता बहाल रहे।
इस अवसर पर मौलाना फारुक ने कहा कि मदनी मस्जिद के प्रबंधकों से उनकी लड़ाई निजी है लेकिन वह इस बात के गवाह है कि यहां से कभी भी कोई देश विरोधी गतिविधियां नहीं होती, बल्कि यहां 15 अगस्त व 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि हमें यकीन है कि किसी बेगुनाह का जीवन खराब ना होगा, उस्मान ने कहा कि देश की रक्षा प्रथम है इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।