मिल्लत टाइम्स,पटना: नितिश_कुमार_के_गृह_जिला_नालंदा में बिहार पुलिस डियूटी के समय में शराब की नशे में धुत होकर बिहार थाना (बिहार शरीफ) की गाड़ी को अभी अभी रात्री 10 बजे अम्बेर मोड़ की दिवार में ठोक डाला स्थानी लोगो ने विरोध किया और अपने अपने मोबाइल से विडयो बनाने लगे
विडयो बनाते देख बिहार थाना प्रभारी आशोक कुमार समेत सारे पुलिस वाले फरार हो गए,
हैरानी की बात ये है की ये सब कुछ सुशासन बाबू के गृह जिला नालंदा में शराबबंदी के दौरान हो रहा है जिस प्रशासन को शराबबंदी के खिलाफ अपराधियों को पकड़ना चाहये वही नालंदा की बिहार पुलिस खुद शराब पिकर मस्त है !